अच्छा आप लोगों में से शायद कुछ लोगों ने देखा होगा कि आज टीवी की स्क्रीन पर मोदी जी रोए हैं. मुझे नहीं पता मोदी जी क्यों रहे हैं यह तो हर दिन रो देते अपनी बात मनवाने के लिए . सच बताऊं तो 1 मिनट नहीं लगाते रोने में. अभी थोड़े दिन पहले राकेश टिकैत भी रोए थे लेकिन तब तो सब ने उनको ड्रामा कह दिया था.
खैर जो भी है. बच्चा तो कोई भी नहीं है सब जानते हैं देश के अंदर को क्या रहा है.
तो आपका क्या विचार है मोदी जी सच में रोए हैं या तमाशे किए हैं?