Berozgar 0 Posted December 18, 2020 Share Posted December 18, 2020 जैसा कि आप सब को ज्ञात होगा पिछले कुछ समय से भारत के अंदर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है इस प्रदर्शन के पीछे किसानों का तर्क है कि भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि विधायकों का असर भारतीय कृषि व्यवस्था पर बहुत बुरा पड़ेगा। जो किसान खेती करना चाहता है जो किसान खेती की मालिक ही रखकर अपने आपको एक स्वतंत्र किसान रखना चाहता है वह एक स्वतंत्र किसान ना रहकर बड़े कॉरपोरेट्स का कारीगर मात्र बनकर रह जाएगा। आप लोगों को शायद सुनकर अचंभा हो लेकिन दिल्ली जो कि भारत की राष्ट्रीय राजधानी है उसके बॉर्डर को पिछले 1 महीने से किसानों ने जाम किया हुआ है। किसानों का इस बारे में कहना है कि बॉर्डर को हमने जाम नहीं किया है हम भारत सरकार से बात करना चाहते हैं लेकिन भारत सरकार ने हमें बात करने के लिए जगह नहीं दी है। किसानों ने कहा है कि हम रामलीला मैदान जाना चाहते हैं किसानों ने कहा है कि हम संसद भवन जाना चाहते हैं लेकिन भारत सरकार ने किसानों को दिल्ली कूच की इजाजत नहीं दी। अब हालात यह हैं कि देश की राष्ट्रीय राजधानी में इस समय किसान डेरा डाले बैठे हैं। इसके साथ ही सबसे बड़ी समस्या यह हुई कि भारत सरकार ने इन किसानों को रोकने के लिए इन पर वाटर कैनन छोड़ दिया। दिल्ली की सर्दी और ठंडा पानी किसानों का गुस्सा कम होने की वजह है थोड़ा और बढ़ गया चौकी जायज भी है। अब सवाल यह है कि जब पूरी भारत सरकार यह कह रही है कि किसानों को इस बिल से कोई नुकसान नहीं होगा तो क्या वाकई में किसानों को बरगलाया गया है? आपको क्या लगता है इस बारे में भारत सरकार को क्या करना चाहिए? Quote Link to post Share on other sites
Recommended Posts
Join the conversation
You can post now and register later. If you have an account, sign in now to post with your account.